रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता हैं एक रक्तदाता के रक्तदान से कम से कम चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं। इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान करके किसी की जीवन बचाने में अपना योगदान जरूर देना चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को ओम् फिटनेस योग संस्थान के बैनर तले लगें रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने कहीं। श्री पांडेय ने कहा कि रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती हैं लोगों को आगे आकर और बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने ओम् फिटनेस योग संस्थान के सराहनीय कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा कार्य हम सभी को जरूर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम गोरखपुर के स्वच्छता ब्रांड अंबेस्डर निशा किनर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी को स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध बनाएं रखने का प्रयास करना चाहिए। रक्तदान शिविर में संस्था के संस्थापक धर्मेंद्र योगी, स्वेता साहनी, स्वेता त्रिपाठी, डॉ. नीना शुक्ला, अनिरुद्ध शर्मा , विक्की अग्रहरी आदि ने रक्तदान किया। वहीं सहयोगी संस्था के रूप में राजकीय उद्यान मोहद्दीपुर, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक, पतंजलि युवा भारत, रक्तवीर युवा क्लब, प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ, सेवा साथी आदि संस्था का सहयोग रहा। ध्यान रंजन व ओपी बाबा ने अपने गीतों के माध्यम से सबका स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक धर्मेंद्र योगी ने सबका आभार व्यक्त किया और बताए कि ओम फिटनेस योग संस्थान से सभी जुड़कर योग के जरिए अपनी स्वास्थ्य को ठीक कर वर्ष में दो बार रक्तदान कर विरांगना का सन्देश ज्ञापित कर रही फिटनेस नारी शक्तियां और महिला प्रभारी सोभा पांडेय जी व महिला मीडिया प्रभारी श्वेता साहनी ने अपनें जन्मदिन पर रक्तदान कर प्रसन्नता जाहिर की । इस अवसर पर डॉ. रिचा पांडेय जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राष्टीय ब्राम्हाण महिला संगठन गोरखपुर, शोभा पांडेय, राजकुमारी रत्ना यादव, लूसी मौर्या, अरविन्द यादव, डॉ. अनिल यादव, डॉ. अशोक चंद्रा, डॉ. मोनिश, पुष्पा, राधा पांडेय, कविता, सोनी वर्मा, प्रदीप यादव, कविता, आदि मौजूद रहें।
ओम फिटनेस योग संस्थान की महिला प्रभारी के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सफ़ल - योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति कार्यक्रम की अन्य झलकियां

