*ऑल इंडिया स्माल न्यूजपेपर्स एसोसिएशन (आइसना) की मासिक बैठक हुई संपन्न*

 

              बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधु

गोरखपुर। 20 अक्टूबर 24 रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन (डाक बंगला) रेलवे स्टेशन रोड गोरखपुर के मीटिंग हॉल में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता डॉ० मुमताज खान ने और संचालन श्री उमेश चंद्र मिश्रा ने किया।

बैठक में डॉ0 मुमताज खान ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण में जरूरी है कि उनसे एक प्रार्थना पत्र लिया जाए और आपात बैठक बुला कर उस पर विचार किया जाए, तदोपरांत फिर कार्यवाही की जाए, उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया के कथित डिजिटल अरेस्ट होने या एआई तकनीक के दुष्प्रभाव से भी बचे। 

संस्था के अध्यक्ष एवं संचालक श्री उमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि पत्रकारों को बहुत सूझ बूझ के साथ काम करना होगा, संगठन हमेशा सबके साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है और भविष्य में भी चलता रहेगा ।संगठन हमेशा अपने सदस्यों के हितों के प्रति चिंतित रहता है ।

संस्था के सचिव श्री करूण गोरखपुरी ने कहा कि सदस्य  संस्था की रीढ़ होता है उसे इस बात को गंभीरता से लेते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी जिससे संगठन मजबूत बने।

डॉ0 जवाहर लाल निगम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस सेवा पोर्टल की बारीकियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। 

बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक, संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने सुझाव दिए। मुख्य रूप से भविष्य में बैठक ऑन लाइन किए जाने के प्रस्ताव पर सदस्यों ने इसे नकार दिया और बैठक इसी प्रकार संचालित करने का अनुरोध भी किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया ।

 बैठक में मुख्य रूप से डॉ० मुमताज खान, श्री उमेश चंद्र मिश्र, श्री करुण गोरखपुरी, श्री जवाहर लाल निगम ,श्री रविंद्र मोहन त्रिपाठी, श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, श्री  सैयद अकील अहमद, श्री दुर्गेश नारायण पांडे, श्री सतीश चंद्र शुक्ल, श्री शिव बिहारी तिवारी ,श्री लाडले सहित अन्य पत्रकार भी  उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post