प्रो कबड्‍डी लीग: दबंग दिल्ली की पिंक पैंथर्स पर करीबी जीत

हैदराबाद। मिराज शेख की अगुआई वाली दिल्ली दबंग ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 5वें सत्र में ग्रुप 'ए' के मैच में अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हराया। दिल्ली के लिए शेख ने 7 और निलेश शिंदे ने 5 अंक जुटाए। जीत से दिल्ली के खाते में 5 और टाइटंस को एक अंक आया।
ग्रुप 'बी' के मुकाबले में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को 35-29 से हराया। पटना के कप्तान परदीप नरवाल ने 15 रेड पॉइंट हासिल किए। उनके अलावा मोनू गोयत ने आठ अंक जुटाए। टाइटंस के लिए विशाल भरद्वाज ने पांच टैकल अंक और राहुल चौधरी ने सात अंक जुटाए। बावजूद इसके टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से पटना को पांच और टाइटंस को एक अंक मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post