माननीय उच्च न्यायालय खंड पीठ लखनऊ ने विद्वान युवा अधिवक्ता श्री कृष्णात मणि त्रिपाठी को Amicus curie (न्याय मित्र) नियुक्त किया

सूबे की राजधानी लखनऊ से मात्र 40 कि0 मी0  दूर उप नगर मलिहाबाद के निकट बरहिमपुर ग्राम सभा में सात से आठ हजार की आबादी बेतवा नदी के किनारे निवास करती है | आज़ादी के पूर्व से नदी को पार कर आने जाने के लिए ग्रामीण मिल कर लकड़ी का पुल बना कर आते -जाते हैं | बरसात में लकड़ी का पुल टूट जाने पर ग्राम वासियो का जन -जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है | इस आसय की खबर समाचार पत्रो में  छपने पर माननीय उच्च न्यायालय ने इसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति दिलीप बी भोसले तथा न्याय मूर्ति विवेक चतुर्वेदी की खंड पीठ ने विद्वान युवा अधिवक्ता श्री कृष्णात मणि त्रिपाठी को  ग्राम वासियो की तरफ से पी आई यल सिविल नंबर 28366 ऑफ़ 2017 में न्याय मित्र नियुक्त कर वाद की पैरवी हेतु अधिकृत किया है | बताते चले की श्री कृष्णत मणि त्रिपाठी  पी0 आई0 यल0 दाखिल कर गोरखपुर में एम्स की स्थापना में महत्व पूर्ण भूमिका निभा चुके हैं | समाज के प्रति उनकी संवेदन शीलता को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने उन पर भरोसा करते हुए यह महत्वपुर्ण जिमेदारी उन्हें दी है |श्री कृष्णात मणि त्रिपाठी  गोरखपुर जिले निवासी प्रख्यात समाज सेवी श्री मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी  के यसस्वी पुत्र है |इनके पिता जी ने एम्स की स्थापना गोरखपुर में करने के लिये गोरखपुर से फ़ैज़वाद तक अपनी नई उम्मीद संस्था तथा अन्य संथाओं के साथ पैदल मार्च किया था |

Post a Comment

Previous Post Next Post