वन कर्मचारी तकनीकी संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार गौतम व महामंत्री श्री राजेश कुमार पाल द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा संवर्ग की समस्यों वेतनमान, सेवा नियमावली आदि के संबंध मे शासन को प्रत्यावेदन हेतु आपात बैठक का आयोजन दिनांक 09/12/2017 को वन मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ मे प्रातः 10:30 बजे से किया जा रहा है क्योंकि तमाम साथी अगले साल सेवा निवृत्त हो रहे है किन्तु अभी भी ACP की एक रूपता नहीं हो पायी है।
अतः बैठक मे अधिक से अधिक शामिल होकर बैठक को सफल एवं मजबूती प्रदान करे ।