दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गोरखपुर शाखा द्वारा वन बिभाग गोरखपुर परिसर में दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में भक्तों नें दिव्य भजनों के गूढ़ रहस्यों को संतो के मुखार बिंदु से रसपान किया और भाव विभोर हो कर खूब झूमे और नाचे।
इस अवसर पर संस्थान के समन्वयक स्वामी श्री अर्जुनानंद जी सहित सभी संतों नें अपने उद्बोधन में सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की करुणा और दया का बखान करते हुए बताया कि महाराज श्री सभी को ब्रह्मज्ञान से दीक्षित कर परमात्मा के परम प्रकाश का दर्शन करा कर अपनी रहमतों और बरकतों से सराबोर कर रहे हैं | हमें भी इस महान ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए यदि यह आप को कहीं से नहीं मिल पाता है तो दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान के दरवाजे आप के लिए सदा खुलें हैं |इस अवसर पर स्वामी श्री अर्जुनानंद जी, श्री विस्वस्वरूपा नन्द जी ,स्वामी श्री प्रबुधानंद जी ,स्वामी श्री ब्रह्म्प्रकाशानंद जी ,सहित आयोजक रवि प्रकाश त्रिपाठी तथा सहयोगी प्रमोद कुमार यादव और सुबास सिंह सहित तमाम सेवादार प्रेमी भक्त जन उपस्थित रहे अंत में भंडारा प्रसाद के साथ कर्यक्रम का स्थगन किया गया |