ऊत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद जनपद गोरखपुर के कोषाध्यक्ष तथा फारेस्ट मिनिस्टीरियल संघ गोरखपुर के मंत्री श्री शरीफ़्फ़ुज़मा अंसारी को कलम भेट कर सम्मानित करते वन विभाग गोरखपुर के कर्मचारी गण

ऊत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद जनपद गोरखपुर के कोषाध्यक्ष तथा फारेस्ट मिनिस्टीरियल संघ गोरखपुर के मंत्री श्री शरीफ़्फ़ुज़मा अंसारी को कलम भेट कर सम्मानित करते वन विभाग गोरखपुर के कर्मचारी गण

श्री शरीफ़्फ़ुज़मा अंसारी का किया गया सम्मान
ईमानदार छवि और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए काम करने के साथ-साथ कर्मचारियों के जनहित सरोकारों से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठाने वाले लोक प्रिय कर्मचारी नेता श्री शरीफ़्फ़ुज़मा अंसारी को कर्मचारियो ने प्रतीक रूप से कलम भेंट कर सम्मानित किया |गोरखपुर वन मुख्यालय पर लंच टाइम मेँ एक सादे समारोह में श्री राधे श्याम, श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी,श्री बीरबल,धीरेन्द्र जी,श्री प्रमोद कुमार यादव, प्रसासनिक अधिकारी ,श्री अन्धियारे तथा श्रीमती अनामिका प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रम में गरिमा प्रदान की |

Post a Comment

Previous Post Next Post