आजमगढ़ में तैनात इन्सपेक्टर अनिल कुमार मिश्रा नें गोरखपुर मे 26/02/18 को सुबह 6 बजे नकहा न01मे गायत्रीपुरम मे ज्ञान भारती स्कूल के पास नव निर्मित मकान को बिना किसी आदेश के,असामाजिक तत्वों के साथ दबंगई करते हुए किसी भी पुरूष की गैर मौजूदगी मे महिलाओं से अभद्रता करते हुये,तोडफोड और लूटपाट एवं जबरदस्ती कब्जा करने की कारवाही करते हए नव निर्मित मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया | जिस समय विध्वशक कार्यवाही की जा रही थी उस समय विद्यालय चल रहा था और घटना स्थल पर केवल महिलाये मौजूद थी | पीड़ित पक्ष द्वारा बताया गया अमुक दरोगा नें जानमाल की धमकी दी है जिससे हम लोग दहसत में है | घटना की तहरीर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शाशन समेत मानवाधिकार आयोग तथा पुलिस विभाग के सम्बंधित थाना प्रभारी चिलुवताल गोरखपुर सहित उच्चाधिकारियों को दी गई है |
Tags:
क्षेत्रीय समाचार