*कोई भी लक्ष्य आपके जीवन से महत्वपूर्ण नहीं-निर्भय निनाद।

गोरखपुर- कौड़ीराम के द सन क्लासेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कर्म पथ में युवा कवि निर्भय निनाद ने संबोधित करते हुये बच्चों को सफलता हेतु कौन -कौन से मानक जरूरी है उसे बताया। सबसे पहले माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कवयित्री सुशीला गुप्ता ने कार्यक्रम का श्रीगणेश किया और अपनी कविता द्वारा छात्राओं का मनोबल बढ़ाया । इसके बाद समाजसेवी संदीप त्रिपाठी ने बेटियों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक अजय पटेल वाग्मी ने डगर जिंदगी पर चल राही नामक कविता सुनाकर बच्चों को मोटिवेट किया। इसके बाद कवि निर्भय निनाद ने बच्चों को सफल जीवन और संघर्ष से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को बताया और विद्यार्थियों के तमाम प्रश्नों का उत्तर भी दिया। निनाद न कहा कि जीवन में संकप्ल के साथ साथ विकल्प का भी होना जरूरी है।आखिरी में गणित के अध्यापक विष्णु गुप्ता सर ने बच्चों को संबोधित करते हुये चींटी से कर्म करने की प्रेरणा पर ज्ञानवर्धक कहानी सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में निर्भय निनाद ,अजय पटेल वाग्मी ,विष्णु गुप्ता ,सुशीला गुप्ता ,संदीप त्रिपाठी ,राहुल सिंह ,ऋषिकेश पांडेय ,धीरज मिश्रा ,मंटू चौधरी सहित सैकड़ों छात्र \छात्राओं की  उपस्थिति रही।


                    डॉ सतीष चंद्र शुक्ला, जी

Post a Comment

Previous Post Next Post