*बांसगांव के नायब तहसीलदार का कारनामा। पीड़ित के ही घर में निकली सरकारी नाली।*

                        दरवाजे पर स्थित पुश्तैनी जमीन 

                आराजी संख्या 120 में अवैध नाली निर्माण 

गोरखपुर। दिनांक 20 अक्तूबर 2023 ,बांसगांव तहसील के नायब तहसीलदार द्वारा अपने पद की मर्यादा को तार तार करते हुए आवेदक के  विपक्षियों से रिश्वत लेकर पीड़ित के ही घर में जबरन सरकारी नाली निकालकर प्रार्थी के घर का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बांसगांव तहसील के सुमही गांव निवासी दुर्गेश मिश्र ने अपने दरवाजे पर स्थित पुश्तैनी जमीन आराजी संख्या 120 मैं अपने पड़ोसियों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके किए जा रहे अवैध कब्जा करने के संदर्भ में विगत 5 वर्षों से लगातार शासन एवं प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों को पत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से निरंतर अवगत कराते हुए न्याय की गुहार किया जा रहा था लेकिन नायब तहसीलदार बांसगांव अभिषेक मिश्रा द्वारा प्रार्थी की समस्या का समाधान ना करके उसके विपक्षियों से रिश्वत लेकर एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए प्रार्थी के घर में ही सरकारी नाली का पाइप जबरन डलवा दिया गया जिससे प्रार्थी का रास्ता अवरुद्ध हो गया है यहां तक की उसके चारदीवारी की बाउंड्री को भी तोड़ दिया गया है। जबकि सार्वजनिक नाली के समाधान हेतु विगत 13 जून 2022 को राजस्व निरीक्षक नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक राजस्व टीम द्वारा पक्ष विपक्ष एवं ग्राम प्रधान सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में स्पॉट मेमो तैयार करके सार्वजनिक नाली को मुख्य मार्ग से निकालने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा बाद में अनुपालन नहीं किया गया।

विगत 11 अगस्त 2023 को नायब तहसीलदार बांसगांव अभिषेक मिश्रा द्वारा पक्षियों के पैसे और प्रभाव में आकर बिना किसी नोटिस के प्रार्थी की अनुपस्थिति में उसके घर की बाउंड्री को तुड़वाकर सरकारी नाली का पाइप डलवा दिया गया। प्रार्थी  के विपक्षियों के अतिक्रमण से खाली  थोड़े से रास्ते मैं भी सरकारी पाइप डलवा कर उसका रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे उसे अपने घर पर जाना मुश्किल हो रहा है । आश्चर्य है की योगीराज में भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारी द्वारा पीड़ित की समस्या का समाधान न करके उसके विपक्षियों के  पैसे व प्रभाव में आकर सार्वजनिक नाली को मुख्य मार्ग से ना निकलवा कर प्रार्थी की बाउंड्री तुड़वाकर उसका रास्ता अवरुद्ध करके तथा उसके जमीन से अवैध कब्जे को ना हटा  कर खुलेआम भू माफियाओं का सहयोग किया जा रहा है। श्री मिश्र ने शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप से उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए नायब तहसीलदार बांसगांव अभिषेक मिश्रा के भ्रष्ट क्रियाकलापों की जांच करते हुए अपने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है।

                               श्री दुर्गेश मिश्र,

                          राप्ती प्रवाह संवाददाता 

Post a Comment

Previous Post Next Post