मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक,
युवा कल्याण निरीक्षण के लिए जाते हुए।
लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में मृतक आश्रित जवानों की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, शास्त्री भवन, सरोजनी नगर, लखनऊ में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार कनौजिया, संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण एवं कमाण्डेन्ट, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, श्री अजातशत्रु शाही एवं सेवानिवृत्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री अखण्ड प्रताप यादव मौजूद रहे। सर्वप्रथम दीक्षांत परेड की सलामी संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण द्वारा ली गई। तत्पश्चात् संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अग्रिम कार्यवाही में परेड कमाण्डर श्री अनुपम यादव जनपद वाराणसी द्वारा संयुक्त निदेशक महोदय से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त परेड का संचालन किया गया। परेड समाप्ति के उपरान्त संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी वितरित किये गये। जिसमें अन्तः कक्ष श्रेणी में राधारमन जनपद इटावा, बाह्य कक्ष श्रेणी में अमन खरे जनपद झांसी, सर्वांग सर्वोत्तम श्रेणी में अमन जनपद सीतापुर को पुरस्कृत किया गया।
कैम्प मेजर श्री मनजीन सिंह द्वारा बताया गया कि इस कैम्प का शुभारम्भ दिनांक- 04/03/2024 को हुआ था जिसका समापन आज दीक्षान्त परेड समारोह के रूप में हो रहा है जिसमें हम सभी सम्मिलित हुए है। इस 45 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण में सभी पी०आर०डी० प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर ड्यूटी करना, आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीके एवं अन्य विभागीय विषयों के बारे में बहुत ही गहनता से प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण दौरान ही सभी प्रशिक्षुओं के मध्य मैत्री खेल का आयोजन भी कराया गया जिसमें इनमें छुपी हुई प्रतिभा देखी गई। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 75 प्रशिक्षुओं में 60 पुरूष प्रशिक्षु एवं 15 महिला प्रशिक्षुओं ने आज शपथ लेकर प्रशिक्षु से स्वयंसेवक तक अपनी यात्रा पूर्ण की। संयक्त निदेशक महोदय द्वारा इस दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी गयी। एवं दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित कमाण्डेन्ट/उपनिदेशक महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को इमानदारी से ड्यूटी एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विभाग के निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। इस कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री अखिलेश सिंह चौहान (कैम्प एड्ज्युटेन्ट), श्री मनजीत (कैम्प मेजर), सुश्री शिप्रा सिंह, सुश्री प्रतिभा, श्री अनुराग त्रिपाठी, श्री सौरभ कुमार, श्री श्वेतांक मिश्रा, मो० मोनिश हासमी का विशेष योगदान रहा।
उमाकांत बाजपेयी एडवोकेट एवं,
राजकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार