
कौड़ीराम। कौङीराम विकास मंच की बैठक दिनांक शनिवार को सायंकाल मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम राय के गोला रोड स्थित प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अजय पांडेयने कहा कि सभी लोग संगठित होकर काम करेंगे तो परिणाम सकारात्मक होगा।
बैठक में कौङीराम मे पथ प्रकाश की व्यवस्था, प्रति माह नियमित बैठक, तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रुप पर कोई भी पक्ष विपक्ष को लेकर राजनीति चर्चा पर रोक सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बारिश उपाध्यक्ष गौतम राय ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापन किया बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष अभिमन्यु राय ने किया।बैठक में आलोक दुबे,धर्मेन्द्र राय, कन्हैया गुप्ता, विनोद यादव,रवि जायसवाल,श्रीराम दुबे, पवन दुबे, चन्दन सिंह, मनोज विश्वकर्मा, जयपाल राय,भास्कर राय, संतलाल निषाद, राजेश निषाद ,शैलेन्द्र गुप्ता, धरमचंद जयसवाल सहित मंच के सभी लोग उपस्थित रहे।
श्री दुर्गेश मिश्र