योग के विभिन्न गतिविधियों से रूबरू हुए श्री दुर्गा पब्लिक के छात्र छात्राएं ।

 

          शिक्षा और योग दोनो महत्वपूर्ण - 

              योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति 

                कार्यक्रम की अन्य झलकियां

श्री दुर्गा पब्लिक स्कूल फाजिलनगर में प्रातः काल सभी छात्र छात्राओं को योग आयुर्वेद का व्याख्या करते हुए योग के विभिन्न सौपानो को विस्तार पूर्वक बताए व वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति क्लेपिंग, रबिंग के साथ एक्यूप्रेसर पॉइंट्स जैसे सर्दी, जुखाम, नजला, साइनस, बीपी, शुगर, थायराइड, शरीर को रिलेक्स करने वाले पॉइंट्स को भी प्रैक्टिकल करके बताए। योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति जी ने शिक्षा के साथ योग को जोड़ने पर विशेष जोर दिया उन्होंने बताया कि शिक्षा व योग दोनों का समन्वय हो जाए और बच्चे इसे एक साथ अपने जीवन में अपनाते हैं तो निश्चित रूप से सभी बच्चे सर्वांगीण विकास करेंगे और अपने मातृभूमि व अपने माता-पिता के लिए एक सशक्त प्रहरी बनकर समाज में व देश हित के लिए कार्य करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक श्री यशपाल जी ने योग की सराहना करते हुए कहा की योग्य कार्यक्रम को जल्दी ही विस्तार पूर्वक इस विद्यालय के बड़े प्रांगण में कराया जाएगा जिससे बच्चे हमारे सर्वांगीण विकास कर सके और मुझे खुशी हुई कि आज हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ योग रूपी अमृत ज्ञान धर्मेंद्र योगी ने प्रशिक्षित किया। धर्मेंद्र योगी यहां के छात्र भी रह चुके हैं। तो वही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामू खरवार ने बच्चो को नियमित दिनचर्या में योग को अपनाने को कहा। 

इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक विश्वामित्र पांडेय, दीपू, सतीश इत्यादि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post