लखनऊ दिनांक 17 मार्च 2025 को मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र ग्रामीण स्टेडियम मऊ, मोहनलालगंज में लखनऊ मंडल के PRD स्वयं सेवकों का 15 दिवसीय पुनरप्रशिक्षण शिविर के द्वितीय बैच का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, यह प्रशिक्षण शिविर 03 मार्च से चल रहा था। इस समापन कार्यक्रम का मान प्रणाम कैम्प कमांडेंट/ उपनिदेशक लखनऊ श्री मती शिल्पी पांडेय द्वारा स्वीकार किया गया। कैम्प अदजुडेंट / जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी श्री अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि लखनऊ मंडल के समस्त जनपदों के 500 PRD स्वयंसेवकों का पुनरप्रशिक्षण शिविर दो बैचों में आयोजित किया गया , प्रथम बैच में 280 स्वयंसेवको ने 16 फरवरी से 02 मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं द्वितीय बैच में 220 स्वयंसेवकों ने 03 मार्च से 17 मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। कैम्प मेजर श्री राहुल सिंह ने बताया उक्त शिविर में सर्वांग सर्वोतम का पुरुष्कार टोली नंबर 04 के लखीमपुर जनपद के श्री नीरज कुमार ने प्राप्त किया। अंतः एवम वाह्य कक्षीय परीक्षाओं में क्रमशः उन्नाव के श्री राजेन्द्र कुमार एवं लखीमपुर खीरी के नीरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैम्प कमांडेंट ने बताया कि इस पुनरप्रशिक्षण शिविर के आयोजन का मुख्य मकसद prd स्वयंसेवकों को विभागीय जानकारी देना , शारीरिक एवं मानसिक दक्षता, अनुशासन सिखाना है। उक्त पुनरप्रशिक्षण शिविर विभिन्न विभाग प्रशिक्षकों द्वारा परेड, सैल्यूट, यातायात प्रबंधन, आपदा मोचन, प्राथमिक चिकित्सा, प्रकृति एवं पर्यावरण आदि विषयों पे प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गयी। शिविर के सफल आयोजन में पुलिस विभाग के ITI प्रशिक्षकों के साथ विभिन्न जनपदों से ड्यूटी रत विभागीय अधिकारियों ने अभूतपूर्व योगदान दिया।
श्री उमाकांत बाजपेई
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार
