Post no-7776
धान की खेती,
मल्टीप्लायर तकनीक के साथ.
१) किसान भाई का नाम- श्री नरेश झाला ग्राम हेरेंज तहसील महुधा जिला खेड़ा गुजरात.
२) मार्गदर्शक तथा मल्टीप्लायर विक्रेता- श्री महेंद्र सिंह सर.
३) धान की खेती में मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल किया.
४) यूरिया खाद की मात्रा ५० प्रतिशत कम डालने के बावजूद उत्पादन बढ़कर मिलेगा.
५) प्रत्येक बाली में ३०० से अधिक दाने हैं.
६)मल्टीप्लायर तकनीक हर फसल,सब्जी, खड़े पेड़ और हर प्रकार के फूलों की खेती के लिए उत्कृष्ट उत्पाद है ।
७) मल्टीप्लायर तकनीक से बीजों का उपचार कर के बीज बोने से 95% बीजों का जर्मनेशन हो जाता है।
Multiplier Tech MH
Soil Multiplier
अधिक जानकारी और भारत में कहीं भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप या प्रोडक्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें:- रवि प्रकाश त्रिपाठी ,गोरखपुर,अपना पता सहित विवरण प्रेषित करे।हमारा wts app &Mo.8948811221 है।

