दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक हरि कथा का आयोजन।।

 

     स्वामी श्री अर्जुनानंद जी प्रेस को संबोधित करते हुए

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 22 दिसंबर से 26 दिसंबर 2025 तक शाम 2:00 Abr 05:00, 5. लीलामैदान , मानसरोवर, सूर्यकुण्ड, जिला गोरखपुर में पांच दिवसीय श्री हरि कथा का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्या साध्वी अनंता भारती के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रयस्तुत । दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य एवं संस्थान के पूर्वांचल संयोजक स्वामी अर्जुनानंद जी प्रे सुरक्त जानकारी देते हुवे दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कहा 

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान पिछले तीन दशकों से जिला गोरखपुर एवं पूरे पूर्वांचल भर में विभिन्यकार कप्म सामाजिक गतिविधियों कोआयोजित करता आया है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने पिछले कई वर्षों से नशा मुक्ति के क्षेत्र में विभिन्न प्रतकारी के जारिका आ रही हैं। पर्यावरण शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्य जन समाज के लाभ हेतु आयोजित किए जा। संस्थान के पूरे देश में 350 से अधिक आश्रम एवं 10000 से अधिक सन्यासियों के माध्यम से अध्यात्म का प्रयात्म का प्रायों जा रहा है। इसी श्रृंखला में संस्थान तारामंडल स्थित दिव्य ज्योति आश्रम में हर महीने के रविवार को सत्तकंग एवनेमे द्वितीय रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है जिसमे पूरे जनपद के ब्रह्म ज्ञानी भक्त ई कार्यक्रम में उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं। दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी का कथन है ईश्वर केवल मानने का विषय नहीं है ईश्वर जानने का विषय जै तभी जा सकता है जब उसे देखा जाता है। पूर्ण सद्गुरु की कृपा से, दिव्या दृष्टि के माध्यम से मानव अंतर घट में ईश्वर का दर्शन कर भृति, सकता हिकै प्रारम्भ होता हैं। संस्थान प्रत्येक सप्ताह में सामूहिक ध्यान का कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि आए हुए भक्तों को का का लाप्रभाई सके उपरोक्त जानकारी दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पूर्वांचल प्रभारी एवं दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी अर्जुनानंद ने मीडिया कर्मियों के बीच में संदेश प्रदान किया।

       स्वामी अर्जुनानंद

पूर्वांचल संयोजक, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान  

 9451563959, 7897203969

Post a Comment

Previous Post Next Post