उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई, अधिवक्ता परिषद अवध, द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का ३४ वां स्थापना दिवस मनाया गया।

        बैठक में प्रतिभाग करते पदाधिकारी गण
     अवध बार एसोसिएशन के पदाधिकारी गण

महामना सभागार, उच्च न्यायालय लखनऊ में उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई, अधिवक्ता परिषद अवध, द्वारा अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद का ३४ वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री सुभाष विद्यार्थी जी और विशिष्ट अतिथि श्री विपिन कुमार त्यागी जी, क्षेत्रीय संयोजक ( उत्तर प्रदेश -उत्तराखण्ड), श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह, प्रदेश महामंत्री,  श्री पंडित एस चन्द्रा जी, अध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन, श्री ललित तिवारी जी महामंत्री, अवध बार एसोसिएशन उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह कौशिक ने किया। कार्यक्रम का संचालन उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री डाक्टर अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया, और विषय प्रवेश कराया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां भारती एवं महामना मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । सभी अतिथियों को पुष्प, बैज लगाकर एवं अंग वस्त्र से स्वागत और वन्देमातरम गीत इकाई द्वारा किया गया। * युवा अधिवक्ताओं के लिए कोर्ट परिसर की मर्यादाएं* विषय पर सभी मंचस्थ अतिथियों ने क्रमशः अपने - अपने विचार रखे । बार महामंत्री ललित तिवारी ने बार में युवा साथियों के मार्गदर्शन की व्यवस्था किए जाने की बात रखी । बार अध्यक्ष पंडित एस चन्द्रा ने माननीय न्यायाधीश महोदय द्वारा भी युवा साथियों को अधिक मौका और प्रोत्साहन देने की बात की ।  प्रान्त महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी परिहार सिंह ने प्रांत द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।  प्रान्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ओ पी श्रीवास्तव ने धर्म और न्याय के आध्यात्मिक पक्ष पर प्रकाश डाला ।  क्षेत्रीय संयोजक श्री विपिन कुमार त्यागी जी ने परिषद की संकल्पना और इसकी अबतक की यात्रा और परिषद की समाज में उपयोगिता के बारे में चर्चा की । मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सुभाष विद्यार्थी जी ने आज के विषय पर मुख्य उद्बोधन किया और युवा साथियों के उत्साहवर्धन और बढ़िया तरीके से कोर्ट में पेश होने की सलाह दी, साथ ही साथ हर केस में पूरी तैयारी से और कोर्ट के हर संभावित सवाल के जबाब के साथ कोर्ट में आने की बात की । आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रांत उपाध्यक्ष श्री अनिल पाण्डे जी, प्रांत मंत्री श्री सिद्धार्थ शंकर दूबे जी, प्रांत कोषाध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र राय जी, प्रांत की कार्यकारिणी से श्री अजय कुमार त्रिपाठी, डॉ पूजा सिंह, कार्यालय मंत्री श्री आशुतोष शाही, श्री अमर नाथ मिश्रा जी, श्री अजय पांडेजी, क्षेत्रीय संयोजक आउट रीच आयाम श्री अमित राय जी, डिप्टी सोलिसिटर श्री सूर्यभान पांडे, अपर महाधिवक्ता श्री कुलदीप पति त्रिपाठी, श्री अनुज कुदेसिया, उच्च न्यायालय इकाई के श्री राम आसरे वर्मा, श्री सुरेश पांडे, श्री दिव्यान्शु प्रताप सिंह, श्री आलोक सरन, शिवांशु गोस्वामी, सच्चिदानंद गोस्वामी, श्रीमती पायल सिंह, श्री रूपेश कसौधन, कुमारी आकांक्षा शाह, श्री अवधेश पांडे, श्री आदित्य सिंह, श्री अभिनव मणि त्रिपाठी, श्री अमित दीक्षित, श्री अशोक यादव, श्री वैभव पाण्डेय, एवं अभ्युदय प्रताप सिंह, बार के समस्त पदाधिकारी, बार के कई पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महासचिव, । जिला इकाई लखनऊ के महामंत्री अवनीश कुमार राय 'रौनक' एवं अन्य कार्यकर्ताओं सहित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवा अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अवध बार की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान भी परिषद द्वारा किया गया।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं सभी मंचस्थ अतिथियों एवं उपस्थित अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट कर किया ।

               उमाकांत बाजपेई, 

      शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार 

Post a Comment

Previous Post Next Post