साधक गण विभिन्न योग की मुद्राओं का प्रदर्शन करते हुए।
गोरखपुर, बुढ़िया माता मंदिर प्रांगण – ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा एक दिवसीय भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को निःशुल्क योग, आसन, प्राणायाम एवं उसके विभिन्न सोपानों की विस्तृत जानकारी प्रदान दी। उन्होंने योग को "जीवन का आधार" बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति योग को अपने जीवन में सम्मिलित करता है, वह निश्चित रूप से अपने सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर होता है।
योग के अभ्यास के साथ-साथ ध्यान के माध्यम से श्रद्धालुओं को बुढ़िया माई के विशेष शुभ कर्मों से अवगत कराया गया, जिसने सभी की गहरी रुचि और आध्यात्मिक भावनाओं को जागृत किया। श्रद्धालुओं ने बुढ़िया माई के गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता भी जताई।
इस शिविर में लगभग 50 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन की सराहना करते हुए अपनी प्रसन्नता प्रकट की।
विशेष उपस्थिति में शामिल रहे:
महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी, शोभा पांडे, लूसी मौर्या, प्रेम चौरसिया, रंजना गौड़, शीला पाल, राजकुमारी देवी, प्रदीप अग्रवाल, धर्मेंद्र प्रजापति, परी, नीलम, काजल, सरिता, सूर्यमणि, शीतल, उषा, राधेश्याम गुप्ता, विंदु, अनिरुद्ध शर्मा, निशा, सुमन, सरिता, सुशीला, प्रियंका, गुड़िया संतलाल, माधुरी आदि गणमान्य नागरिक।