ऑनलाइन खुद नष्ट होने वाला मैसेज बनायें

क्या आप चाहते हैं कि आपका भेजा हुआ मैसेज खुद ब खुद (Self) डिलीट (Delete) हो जाए या खुद ब खुद नष्ट हो जाए।
या ऐसा कहा जाए की आप किसीके साथ ऐसा कोई मैसेज शेयर (Message Share) करना चाहते हैं या कोई नोट किसी को भेजना चाहते हैं और जो कुछ वक्त बाद अपने आप डिलीट हो जाए या फिर जिसको आपने वह मैसेज भेजा है वह उसे दोबारा ना पढ़ पाए।
तो यह करना बहुत ही आसान है इसके लिए बस एक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाना है। जिसका नाम है Privnote.
 Privnote
यहां पर आपको जो मैसेज भेजना है वह टेक्स्ट (Text) आपको लिखना है।
उसके बाद क्रिएट नोट (Create note) पर क्लिक करना है आपको एक लिंक (Link) मिलेगा जिसे आपको कॉपी करना है और जिसको भी ये मैसेज भेजना चाहते हैं उसके साथ ये लिंक शेयर कर देना है।
आप लिंक को ईमेल कर सकते हैं,Whatsapp कर सकते हैं। वह इस लिंक के द्वारा वेबसाइट पर आएगा और आपका भेजा हुआ नोट पड़ेगा जैसे ही वह नोट पढ़ लेगा नोट, अपने आप ही डिलीट हो जाएगा।

आप शो ऑप्शन (Show Options) पर क्लिक करके और भी कई तरह की सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं, जैसे कि यह मैसेज 24 घंटे में डिलीट हो या 1 घंटे में डिलीट हो। इसमें आप पासवर्ड (Set Password) लगा सकते हैं या आप अपनी ईमेल id फीड कर सकते हैं। जैसे यह मैसेज डिलीट (Message Delete) होगा आपको इनफॉर्म हो जाएगा।
Privonote
How to create self destructive message?
अगर आप कोई सेटिंग चेंज नहीं करते हैं तो आपके भेजे गए मैसेज को जैसे ही कोई भी भेजे गए लिंक पर क्लिक करके एक बार पढ़ेगा तो ये मैसेज अपने आप ही डिलीट हो जायेगा।









1 Comments

Previous Post Next Post