फरेंदा महराजगंज बढ़ते तकनीकी के दौर में आज कल युवा वर्ग अधिकतर अपने रोजमर्रा के सामान आनलइन खरीद रहे है, लेकिन ऑनलाइन कम्पनिया को चुना लगा रही है, अधिकतर लोग अपने धोखाधड़ी की शिकायत नहीं करते, हमारे फरेंदा प्रतिनिधि के अनुसार मधुकरपुर महदेवा निवासी बलराम ने माह नवम्बर २०१६ को फ्लिपकार्ट से मोबाइल मंगवाया जो मात्र १५ दिन में ख़राब हो गया, सर्विस सेण्टर ले जाने पर पता चला की उक्त मोबाइल पुराना है,
ऑनलाइन खरीदी से लुट रही जनता
उपभोक्ता द्वारा इसकी शिकायत ई कॉमर्स कंपनी में करने पर उधर से बताया गया की टेक्निकल फाल्ट के कारण ऐसा हो जाता है , दुबारा माह अप्रैल २०१७ में सर्विस सेंटर ले जाने पर पता चला की मोबाइल की वारंटी समाप्त हो गई, सर्विस सेंटर द्वारा बताया गया की कंपनी से अप्रूवल अगर हो जायेगा तो बिल के हिसाब से आपकी वारंटी सही हो जाएगी।
लेकिन २-२ बार अप्रूवल के लिए भेजने पर भी अप्रूवल नहीं हुआ, मजबूर होकर उपभोक्ता ने कंपनी पर उपभोक्ता न्यायालय गोरखपुर में वाद दायर किया जिसकी सुनवाई आज दिनांक १२-१२-२०१७ को है. इस सम्बन्ध में फ्लिपकार्ट से संपर्क करने पर कोई जबाब नहीं दिया गया.
ऑनलाइन खरीदी से लुट रही जनता
उपभोक्ता द्वारा इसकी शिकायत ई कॉमर्स कंपनी में करने पर उधर से बताया गया की टेक्निकल फाल्ट के कारण ऐसा हो जाता है , दुबारा माह अप्रैल २०१७ में सर्विस सेंटर ले जाने पर पता चला की मोबाइल की वारंटी समाप्त हो गई, सर्विस सेंटर द्वारा बताया गया की कंपनी से अप्रूवल अगर हो जायेगा तो बिल के हिसाब से आपकी वारंटी सही हो जाएगी।
लेकिन २-२ बार अप्रूवल के लिए भेजने पर भी अप्रूवल नहीं हुआ, मजबूर होकर उपभोक्ता ने कंपनी पर उपभोक्ता न्यायालय गोरखपुर में वाद दायर किया जिसकी सुनवाई आज दिनांक १२-१२-२०१७ को है. इस सम्बन्ध में फ्लिपकार्ट से संपर्क करने पर कोई जबाब नहीं दिया गया.