महाकाल के साथ साझेदारी के लिए जाग्रत आत्मा आगे आये-ललित दीक्षित
भव्य देव मंच
बाराबंकी 01 मई। स्थानीय राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आगामी 5 से 8 मई तक शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में देव परिवार विस्तार 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ हेतु 5 कुण्डीय यज्ञशाला में विशाल भूमि पूजन कार्यक्रम श्री राम साधना आरण्यक चक्रतीर्थ नैमिषारण्य सीतापुर से पधारी शांन्तिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराया गया। गर्मी की चिलचिलाती धूप में प्रातः काल से ही जनपद के सभी ब्लाकों से गायत्री परिवार के श्रृजन सेनानियों, युग सैनिकों, प्रज्ञा मण्डल/महिला मण्डल के कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया। जी0आई0सी आड्टिोरियम परिसर में भूमि पूजन के लिए 5 कुण्डीय यज्ञशाला बनाई गयी। जिसमें भारी संख्या में सूदूर ग्रामीण अंचलों/कस्बों से आये गायत्री परिजनों ने अपनी भाव भरी आहुतियाँ समर्पित करके महायज्ञ कार्यक्रम हेतु तैयारियों का श्री गणेश कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम गा0श0पी0नैमिषारण्य के प्रबन्ध ट्रस्टी सुधाकर सिंह युग गायक ललित दीक्षित व सरोज पाण्डेय ने गुरूसत्ता के चित्रों पर माल्यार्पण व पूजन अर्चन कर किया। तत्पश्चात् मंच पर गुरू वन्दना व मात्र वन्दना का गायन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ टोली नायक सुधाकर सिंह ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि पूज्य गुरूदेव साक्षात् महाकाल के रूप में धरती पर आये। महाकाल के कार्यक्रम में समय दान, अंशदान करके गिद्ध, गिलहरी, ग्वाल बालों की भूमिका अदा करके पुरूषार्थ के भागीदार बने। मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण के लक्ष्य को साकार करे। युग निर्माण योजना साक्षात् महाकाल का अभियान है इससे जुड़कर अपने घर परिवारों में सुसंकारिता का वातावरण विनिर्मित करें। इस कार्यक्रम में युग गायक श्री ललित दीक्षित ने ’’एक दिन ही जी मगर इंसान बनकर जी‘‘ हमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगे भगवान’’ गीत को सुनाकर उपस्थित परिजनों को भाव-विभोर कर दिया।
उमाकांत बाजपेई,
मीडिया प्रभारी



जय गुरुदेव
ReplyDelete