कार्यक्रम की झलकिया
गोरखपुर : 25-11-2023 :- नगर ग्रामोत्थान प्रतिष्ठान के द्वारा आज़ाद मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल ,पुराना गोरखपुर में आयोजित "स्वच्छता का महत्व"पर चित्रकला प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग में आयोजक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अणिमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।वरिष्ठ वर्ग में कु. प्रिया गुप्ता कक्षा 7 प्रथम, कु. निशा कक्षा 8 द्वितीय तथा कु. पलक शर्मा कक्षा 6 तृतीय और कनिष्ठ वर्ग में कु. अर्चना प्रजापति कक्षा 4 प्रथम, आदित्य पासवान कक्षा 5 द्वितीय तथा ओंकार कक्षा 5 तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रेमलता पाण्डेय,श्री एच. पी. जायसवाल , श्री कौशल चन्द उपाध्याय ,पुराना गोरखपुर के सभासद श्री पवन कुमार त्रिपाठी आदि ने बच्चों को संबोधित किया तथा सफल बच्चों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया।
अणिमा त्रिपाठी
अध्यक्षा
