बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधु
गोरखपुर I ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन (आइसना) गोरखपुर की मासिक बैठक चौधरी चरण सिंह नलकूप निरीक्षण भवन के मीटिंग हाल में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता उमेश चंद्र मिश्र तथा संचालन करुण गोरखपुरी ने किया।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 16 नवंबरको पत्रकार दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी एवं संस्था की महासचिव एवं प्रेस कौंसिल की सदस्या सुश्री आरती त्रिपाठी जी को बुलाया गया था।
उक्त कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति माननीय जगदीश धनखड़ एवं सूचना प्रसारण मंत्री माननीय अनुराग ठाकुर जी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे ।
आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लघु समाचार पत्रों की समस्याओं जैसे डीएवीपी द्वारा कई वर्षों से विज्ञापन जारी नहीं किए जाने, आरएनआई में तमाम समाचार पत्रों के समस्याओ के निष्तारण मे देरी तथा पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।
दूसरे दिन 17 नवंबर को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री जी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल माननीय अनुराग ठाकुर जी से उनके आवास पर जाकर मिला और पत्रकारों की उपरोक्त समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेने का निवेदन किया, माननीय मंत्री जी ने तत्काल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस पर तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक का संचालन करते हुए करूंण गोरखपुरी ने संस्था के सभी सदस्यों से मासिक बैठक में समय से उपस्थित होने का आग्रह किया जिससे संस्था को मजबूती प्रदान किया जा सके ।
बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक, संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक में मुख्य रूप से उमेश चंद्र मिश्र, करूण गोरखपुरी, डॉ० सतीश चंद्र शुक्ला, सतीश कुमार पांडेय, रोहित कुमार शुक्ला, रामकृष्ण पट्टू ,कमलेश मणि त्रिपाठी, रवि प्रकाश जयसवाल आदि उपस्थित थे।
श्री अनुराग ठाकुर जी माननीय मंत्री सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के साथ खड़े आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी एवं संस्था की महासचिव एवं प्रेस कौंसिल की सदस्या सुश्री आरती त्रिपाठी जी ।
