गोला बाजार (गोरखपुर)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने "वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया है। उक्त आशय की सूचना देते हुए संगठन के तहसील अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को आयोजित इस संगोष्ठी में सभी संगठनों के सभी पत्रकारों को उक्त विषय पर अपने अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित गया है।
गोष्ठी गोला बाजार के पुराने पोस्ट ऑफिस के निकट पक्का घाट रोड स्थित कसौधन मैरेज हॉल में दिन के 11.30 बजे से रखी गई है। श्री शर्मा ने इसमें पत्रकार एकता समर्थक सभी पत्रकारों से समय से भाग लेने की अपील की है।
श्री हरि दत्त शर्मा
