माननीय कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान जी ऊपर बीच में मंत्राणा करते हुए।
*आत्मानंद सिंह ने बुके देकर किया स्वागत एवं अभिनंदन*
*गोरखपुर*-उत्तर प्रदेश सरकार के कारगार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया साथ में मुख्यमंत्री के मंदिर प्रभारी वीरेंद्र सिंह और द्वारिका तिवारी ने करवाया दर्शन। हाल ही में विधान परिषद सदस्य बने दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल विस्तार में कारागार मंत्री बनाए जाने पर सबसे पहले उन्होंने गोरखपुर आकर गुरुगोरक्षनाथ जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया, जहां पहले से ही उपस्थित उनके राजनैतिक जीवन के अत्यंत निकट के साथ और केयान डिस्टिलिरिज गीडा के प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने केयान के एमडी विनय कुमार सिंह के तरफ से बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। दर्शन के उपरांत मंदिर में वीरेंद्र सिंह ने उन्हे सम्मान पूर्वक बैठाकर मंदिर का प्रसाद और मट्ठा पिलवाया वहीं गुरुगोरक्षनाथ जी की पावन गाथा का विस्तार पूर्वक रसपान कराते हुए गोरक्षनाथ को मानव कल्याण के लिए धरती पर साक्षात शिव का अवतार बताते हुए पीठ को ध्यान ,चिंतन और जनकल्याण का केंद्र बताया। वीरेंद्र सिंह ने अपने संवाद में बड़े महाराज जी के साथ लोककल्याण के कई बड़े किस्से बताते हुए उन्हें समाजिक विषमता को दूर करने वाला दलित शोषित पीड़ित समाज के लिए देवदूत बताते हुए महाराज जी को बड़े महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाला आज के युग में योद्धा सन्यासी की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा जनकल्याण के चलाए जा रहे बृहद कार्यों में अपनी गहरी रुचि को साझा करते हुए मंत्री दारा सिंह चौहान को उन्हे मिले दायित्वों को कुशलता से निभाने की शुभकामना देते हुए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व मेयर अंजू चौधरी के पुत्र विक्रम चौधरी से कारागार मंत्री मंत्री ने आत्मा नंद सिंह का परिचय करवाते हुए कहा की तीस वर्षों के मेरे निकट के साथी हैं और मेरे अच्छे बुरे दिनों में साए की तरह खड़े रहकर सदैव न केवल हौंसला अफजाई करते हैं बल्कि मजबूत चट्टान की तरह साथ निभाने वाले बलिया के आत्मानंद सिंह मेरी आत्मा हैं। ज्ञातव्य हो की भारत की राज्य सभा में दो _दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले दारा सिंह घोषी लोकसभा सीट से भी सांसद रह चुके हैं,एक बार घोसी विधान सभा का चुनाव जीत कर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। अत्यंत मिलनसार और विनम्र आचरण के धनी दारा सिंह चौहान का जहां यू0पी0 सहित पूरे देश में अपने समाज के लोगों का अटूट विश्वास पाने वाले कुशल राजनीतिज्ञ हैं वहीं भारतीय राजनीति के हर दल ,पार्टी के साथ समाज के हर लोगों का भरपूर स्नेह अर्जित करने वाले दारा सिंह चौहान का कोई सानी नहीं। अब उनका एक मिशन है जेल में बन्द कैदियों के लिए बेहतर माहौल बनाना जिससे उनकी अपराधिक प्रवृति में बदलाव हो,जेलों की सुरक्षा और बेहतरी को लेकर मंत्री जी के मन में कई बड़े इरादे हैं, चुप चाप रहकर काम करने में विश्वास करने वाले दारा सिंह योगी जी के अनुशासन प्रिय कार्य शैली के कायल हैं। वो कहते हैं की आजादी के बाद पहली बार प्रदेश को एक कुशल नेतृत्व मिला है। आज मंदिर दर्शन के बाद बेहद ऊर्जा की अनुभूति करने वाले दारा सिंह ने कहा की आदरणीय पीएम मोदी जी और योगी जी के शानदार नेतृत्व में इस लोक सभा के चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत के साथ नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। इस अवसर पर दारा सिंह के करीबी और मऊ शहर के भाजपा नेता डा0 शाहनवाज हुसैन ,वरिष्ठ नेता योगेंद्र चौहान के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
रोहित कुमार शुक्ला
समाचार पतनिधि।
