कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की अन्य झलकियां
लखनऊ 20 मार्च। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयंसेवकों का 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराया गया, जिसके क्रम में प्रशिक्षण उपरान्त आज दिनांक 20 मार्च, 2024 को मुख्यालय परिसर स्थित पी0आर0डी0 ग्राउण्ड में परेड का आयोजन किया गया।
पी0आर0डी0 केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के अन्तर्गत इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद-उन्नाव के 25, लखनऊ के 23, रायबरेली के 77 एवं लखीमपुर-खीरी के 84, कुल 209 पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। दिनांक 06 मार्च, 2024 से 20 मार्च, 2024 तक चले इस पुनर्प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को विभागीय संरचना, विभागीय वर्दी व रैंक, यातायात प्रशिक्षण, आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण, दंगा नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक विभाग से सम्बन्धित विषयों तथा बाह्य कक्षा के अन्तर्गत पी0टी0, योग, ड्रिल, मॉक ड्रिल आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य संवर्द्धन एवं फिटनेस को ध्यान में रखकर समय-समय पर खेल गतिविधियों की प्रतियोगिताओं जैसे-रस्सा कस्सी, वॉलीबॉल आदि भी करायी गयी।
इस 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रान्तीय रक्षक दल संगठन को सुसंगठित एवं सशक्त बनाए रखना है। पी0आर0डी0 एक्ट-1948, संगत नियमावली एवं निर्गत शासनादेशों के अनुक्रम में शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों का टर्नआउट एवं स्टेट ऑफ फिटनेस ठीक रखने हेतु समय-समय पर 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण दिया जाता है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन की स्वीकृति के सापेक्ष प्रदेश के समस्त मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्रों में, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, सरोजनी नगर, लखनऊ के अन्तर्गत 3000 पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण प्रचलित हैं।
आज दिनांक 20 मार्च, 2024 को इस पुनर्प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्यालय परिसर स्थित पी0आर0डी0 ग्राउण्ड में परेड का आयोजन किया गया, जिसका मान-प्रणाम मुख्य अतिथि सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्री सुहास एल0वाई0 द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण श्री अशोक कुमार कनौजिया उपस्थित रहे।
परिणाम- उक्त परेड में पी0आर0डी0 स्वयंसेवक श्री ज्ञानेन्द्र गौतम (लखनऊ) द्वारा प्रथम, सुश्री सुलोचना (उन्नाव) द्वारा द्वितीय एवं श्री सर्वजीत सिंह (लखीमपुर-खीरी) द्वारा तृतीय परेड कमाण्डर के रूप में भूमिका का निर्वहन किया गया।
कुल 08 टोलियों में परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टोली नं0-1 को बेस्ट मार्चिंग टोली के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसका नेतृत्व टोली कमाण्डर श्री सुशील कुमार (उन्नाव) द्वारा किया गया।
अन्तः कक्ष परीक्षा में श्री राजेश कुमार (लखीमपुर-खीरी) द्वारा प्रथम स्थान एवं बाह्य कक्ष परीक्षा में सुश्री सुलोचना (उन्नाव) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
सभी टोली के कमाण्डरों, खेल विजेताओं-उप विजेताओं एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि सचिव एवं महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्री सुहास एल0वाई0 द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उमाकांत बाजपेयी ,
राजकीय संवाददाता बाराबंकी


