योग से तन मन स्वस्थ कर करेंगे
रक्तदान महादान - योगी धर्मेश्वर ।
गोरखपुर ओम फिटनेस योग संस्था के साधकों द्वारा योगाभ्यास के बाद महंत दिग्गविजय नाथ पार्क नौका विहार व विंध्यासनी पार्क मोहदिपुर में रक्तदान जागरूकता रैली निकाल कर वहा के लोगो को जागरुक किया गया। ये रक्तदान शिविर संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष योगी धर्मेश्वर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर 3 बजे से विंध्यासनी पार्क मोहदीपुर में 5 मई को लगाई जा रही हैं। योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने अपनी खुशियों को जाहिर करते हुए बताएं कि हमे गर्व होना चाहिए जो हम योग से तन और मन को ठिक कर किसी जरूरत मंद के स्वास्थ्य हित व थेलेसिमिया से पीड़ित बच्चों के रक्तदान में हम रक्तदान कर सहायक हो रहे हैं।रक्तदान जागरूकता अभियान में विनोद शुक्ल, आलोक गुप्ता, नरेंद्र सिंह, राधेश्याम सिंह, ब्यास चौरसिया, लूसी मौर्या, राजकुमारी रतना, श्वेता साहनी, पूनम गुप्ता, मंजू, अर्चना सिंह, सुनीता सिंह, आरती, रिद्धि, सविता, अनीता, शिला, संगीता, गीता, संगीता, रागनी, विद्या, शालू, इत्यादि सैकड़ों साधकों ने प्रतिभाग किया।

