ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा मनाया गया धूम धाम से दशम् विश्व योग दिवस ।

 

      प्रतिदिन का योग ही जीवन को,
   निरोगता देगा -  योगी धर्मेश्वर दास।

गोरखपुर जनपद में ओम फिटनेस योग संस्थान व दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वोधाम में महंत दिग्गविजय नाथ पार्क नौका विहार में हजारों से अधिक संख्या में एकत्रित होकर धूम धाम से मनाया गया विश्व योग दिवस। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय स्वामी अर्जुनानन्द जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय , निशा किनर , ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी जी द्वारा किया गया। योगी धर्मेश्वर दास ने सभी को भारत सरकार द्वारा दिए गए योग प्रोटोकाल को कराते हुए बताया कि ये योग सिर्फ एक दिन के साथ नही बल्कि रोज के दैनिक जीवन में समिलित करने के लिए है जिस प्रकार से शरीर को चलाने के लिए भोजन की आवश्यकता है ठिक उसी प्रकार इस मन को सही रखने के लिए योग की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला निरीक्षक प्रभारी शेषमणि प्रजापति जी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्तिथ सभी के जलपान के लिए समाज सेवी पुनम गुप्ता जी , रतना यादव, व्यास चौरसिया, विनोद शुक्ल व संस्था के सभी सदस्यों द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर मिडिया बंधु के साथ साथ महिला प्रभारी शोभा पाण्डेय, रतना यादव, लूसी मौर्या, सोनू मौर्या , शशिबाला, भारती घोष, अनीता, मीडिया प्रभारी श्वेता साहनी, आलोक गुप्ता, मंजु, किरण, प्रभारी मुकेश साहनी, ब्यास चौरसिया, डॉ सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ नरेंद्र सिंह, गीता, उमा, आभा, वीनू, गोपाल वर्मा, प्रयाग आयुर्वेद के इंद्रेश प्रजापति, प्रवीण जी व ओम शांति के ब्रामाकुमारी भाई बहन उपस्थित रहें। ये कार्यक्रम संस्था के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से संपन्न हुआ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post