सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाए श्री कृष्ण जन्माष्टमी ।

 

                      वीडियो को देखिए

             हर घर में कन्हैया का अवतार हो - 

                  योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति 

लोगों को स्वास्थ्य देने के लिए गोरखपुर जिले में नियमित योग कराने वाली ओम फिटनेस योग संस्थान जन्माष्टमी पर्व के दुसरे दिन श्री राधा कृष्ण की झांकिया सजाकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो को प्रस्तुत कर धूम धाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाएं । संस्था के योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने आए हुऐ साधकों को बताया कि ये जन्म का समय नही था बल्कि ये समय का जन्म था जो श्री कृष्ण भगवान के रुप में आकर हम सभी का उद्धार करे और हर घरों में इस कन्हैया जैसा सोलह कलाओं से संपन्न और कन्हैया अवतार ले। संस्थान के जिला निरीक्षक प्रभारी शेषमणि प्रजापति इस कार्यक्रम को देखते हुए महिलाओं को जगत जननी का अवतार बताया की नारी शक्तियों के माध्यम से आज यह संस्थान स्वास्थ्य देने के साथ-साथ तन मन धन को भी देने का कार्य कर रहा है जिससे सर्वांगीण विकास हो और प्रत्येक घरों में योग के माध्यम से शारीरिक मानसिक कलह को मिटाकर एक फिर से मैया यशोदा जैसा परिवार बने यही श्री कृष्ण का संदेश हैं। इस झांकी में राधा कृष्ण का रुप महिला प्रभारी शोभा पाण्डेय महिला मिडिया प्रभारी श्वेता साहनी व दसों से अधीक बच्चो ने श्री कृष्ण राधा के रूप में दिखे। कार्यक्रम का संचालन फिटनेस साधकों ने मिल कर किया। कार्यक्रम में परसाद का सहयोग पी ए रतना यादव, श्वेता, राजकुमारी, बबिता व अन्य सहयोगियों ने मिलकर किया। कार्यक्रम में सैकड़ों से अधिक नारी शक्तिया सोनू मौर्या, ललिता, निर्मला, रंजना, मंचन, परशुराम निषाद, रमेंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम गुप्ता, सन्तोष, अनीता, मंचन, चंचल, आशा, गीता, सुधा, मुनि, नीलम ईत्यादि समिल्लित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post