योग से आरोग्य जीवन व विलक्षण प्रतिभा मे निखार-योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति कार्यक्रम की अन्य झलकियां
फाजिलनगर विकासखंड के ग्लोरियस एकडमी में शिक्षा अध्ययन के साथ सैकड़ों से अधिक छात्र छात्राओं को योग से आरोग्य जीवन व विलक्षण प्रतिभा को निखारने के लिए योगाचार्य धर्मेन्द्र प्रजापति ने योग की महत्ता को बताते हुए योग आसन प्राणायाम मुद्रा बंध क्लैपिंग थेरेपी रबिंग थेरेपी का अभ्यास कराएं । योग के माध्यम से शरीर को लचिला बनाया जा सकता है शिक्षा के साथ यदि योग को भी लेके चला जाए तो बच्चों का सर्वांगीण विकास व आत्म बल बढ़ेगा।
विद्यालय के प्रबंधक ने योग की सराहना करते हुए सभी बच्चो को अवगत कराया कि विद्यालय आपको बहुत कुछ दे रही है बस आप अपने नैकित जीवन में इसका रूपांतरण करे तो ये कार्यक्रम भी सफल होंगे।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बीबी शुक्ला, प्रधानाचार्य शशिकला मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, संतोष पाण्डेय , पुरेन्द्र यादव, रूपेश शर्मा, आलोक शर्मा, नितेश गुप्ता इत्यादि अध्यापक गण उपस्थित रहे।

