नगर -ग्रामोत्थान प्रतिष्ठान, गोरखपुर के तत्वावधान में शिशु कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत‘संचारी रोग
नियंत्रण अभियान०१-
३१अक्टूबर२०२४’ के तहत आयोजित कार्यक्रम ”संचारी रोग तथा बचाव” आदर्श शिक्षा निकेतन जू.हा.स्कूल, रसूलपुर,
गोरखपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री चंद्रगुप्त प्रसाद वर्मा,
विशिष्टातिथि श्री दिनेश कुमार, अध्यक्ष श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा संचालक विद्यालय प्रबंधक श्री रमेश कुमार यादव रहे। कार्यक्रम के संयोजक डा.हनुमान प्रसाद चौबे की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। श्री यादव ने कहा-बच्चों! स्वच्छता भगवान् का मंदिर है तथा गंदगी नरक समान हैं, अनेक रोगों की जड़ है। डॉ.चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा-विभिन्न प्रकार के रोग विभिन्न तरह से फैलते हैं जैसे -
१-अजैव माध्यम से-जल,हवा,भोजन।
२-जैव माध्यम से-मक्खी, मच्छर आदि।
श्री दिनेश कुमार ने बच्चों को संबोधित कर कहा - अपने नाखून,दांत आदि साफ सुथरा रखना चाहिए। कूड़ा करकट के लिए कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए।
श्री वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संचारी रोगों में मलेरिया , फाइलेरिया, डेंगू बुखार , चिकनगुनिया और दिमागी बुखार मुख्य है ये सब मच्छर जनित है। ये मच्छरों और गंदगी से उत्पन्न होते है।
श्री श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अच्छी तरह समझाया और कहा - मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए अपने आस - पास जल जमाव नहीं होने देना चाहिए।सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए।अपने घर के खिड़कियों और दरवाजों में महीन जाली लगवा लेनी चाहिए।अपने आस - पास सफाई रखनी चाहिए।पौष्टिक आहार करना चाहिए ताकि अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कायम रहे।यदि रोग हो जाए तो सहायता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी/कंट्रोल रूम से संपर्क करना चाहिए । कार्यक्रम के अंत में डॉ चौबे ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की ।
डॉ हनुमान प्रसाद चौबे
संयोजक

