जनजन तक पहुँचाये : मा0 बैजनाथ रावत जी
बाराबंकी, 26 अक्टूबर। देवा मेला के ऑडिटोरियम में शनिवार को "उत्तर प्रदेश सरकार आपके द्वार" चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष मा0 श्री बैजनाथ रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों, डूडा विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, डीपीआरओ, शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, आदि विभागों के अधिकारियों ने विभागवार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष मा0 श्री बैजनाथ रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को तभी मिल सकता है जब जनता को उन योजनाओं के विषय में जानकारी होगी, इसलिये सभी अधिकारी अपने अपने अपने विभाग से सम्बंधित सभी सरकारी योजनाओं का भलीभांति प्रचार प्रसार करें तभी कार्यक्रम "उत्तर प्रदेश सरकार आपके द्वार" सफल हो पाएगा। सरकार की योजनाओं को अखबारों, टीवी, सोशल मीडिया आदि सहित संचार के सभी माध्यमों द्वारा जनता तक पहुँचाई जाएं जिसमें सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक जनता लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम सर्वश्री आयोजक समाजसेवी रज्जाक अली, तुलसीराम चौहान, शाद महमूद, अली खान वारसी, चौधरी अशीरुद्दीन अशरफ, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले, सूचना अधिकारी आरती वर्मा, सहायक श्रमायुक्त मयंक सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजित राम आदि सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
श्री उमाकांत बाजपेई,
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार

