मुख्यमंत्री जी को प्रतीक चिन्ह,
देते हुए आयोग के अध्यक्ष
*• मुख्यमंत्री ने नवगठित एससी एसटी आयोग की टीम से आवास पर भेंट किया।*
*• आयोग के अध्यक्ष, दोनों उपाध्यक्ष समेत सदस्य नीरज गौतम सहित सभी सदस्य शामिल रहे।*
*• शीघ्र ही सदस्यों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवासीय सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी के साथ,लखनऊ । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अपने 5- कालिदास मार्ग स्थित आवास पर नवगठित उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत , दोनों उपाध्यक्ष समेत सदस्य सुश्री नीरज गौतम सहित सभी सदस्यों के साथ बैठक करके आयोग को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने का मार्गदर्शन व दिशा निर्देश प्रदान किया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री संजीव गौड़, प्रमुख सचिव डॉक्टर हरिओम , आयोग की विधि अधिकारी श्वेता सिंह समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे । मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सभी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवासीय सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी । सभी सदस्य निष्पक्ष रूप से आयोग के कार्यों को संपादित करें , पीड़ित जनता को न्याय दिलाना आयोग का प्रथम कर्तव्य है।
उमाकान्त बाजपेयी,
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार

