*• योगी बाबा एससी एसटी आयोग पर मेहरबान।*

 *• आयोग की एक सदस्य द्वारा मुलाकात करने का समय मांगने पर मुख्यमंत्री ने नवगठित आयोग की पूरी टीम को ही 8 अक्टूबर को सीएम आवास पर भेंट हेतु बुला लिया।*

              *•सदस्यों में खुशी की लहर ।*

                      *उमाकांत बाजपेयी* 

                शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार 

 लखनऊ । नवगठित एससी एसटी आयोग की तेजतर्रार सदस्य सुश्री नीरज गौतम द्वारा विगत शुक्रवार को पंचम तल के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क करके योगी आदित्यनाथ से भेंट / मुलाकात करके धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु समय निर्धारित करने की मांग की गई थी । जिस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने होकर नवगठित शपथ लेने वाली एससी एसटी आयोग की पूरी टीम अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों समेत सभी सदस्यों को ही 8 अक्टूबर मंगलवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे अपने आवास पर बुला लिया है। इससे सभी सदस्यों में काफी प्रसन्नता की लहर व्याप्त है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर विधिवत उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव नंदकिशोर शर्मा द्वारा एससी एसटी आयोग की सचिव रेनू तिवारी (आईएएस) को पत्र भेज कर अपने स्तर से  अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को सूचित करते हुए भेंट / मुलाकात हेतु बैठक में उपस्थित कराने हेतु अनुरोध किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post