कार्यक्रम की अन्य झलकियां
आज दिनांक-03/03/2025 को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा पूर्व में प्रारंभिक प्रशिक्षण अप्राप्त 166 जवानों का शासन के निर्देशों उपरांत राज्य आपदा मोचन बल,लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर की दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती चैत्रा वी. (महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल), डॉ.सतीश कुमार (कमांडेंट, एसडीआरएफ मुख्यालय), श्री अशोक कुमार कनौजिया (संयुक्त निदेशक, युवा कल्याण), श्री अजातशत्रु शाही व श्री संजय कुमार सिंह (उपनिदेशक, युवा कल्याण) उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीक्षांत परेड की सलामी महानिदेशक, युवा कल्याण द्वारा ली गई। तत्पश्चात् महानिदेशक महोदया द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अग्रिम कार्यवाही में परेड कमाण्डर श्री श्यामजी यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जनपद सीतापुर द्वारा महानिदेशक महोदया से अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त परेड का संचालन किया गया। परेड समाप्ति के उपरान्त महानिदेशक महोदया द्वारा विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी वितरित किये गये। जिसमें अन्तः कक्ष श्रेणी में श्री अख्तर अली जनपद रायबरेली, बाह्य कक्ष श्रेणी में श्री बालेंदु द्विवेदी जनपद प्रयागराज, सर्वांग सर्वोत्तम श्रेणी में श्री सुमित कुमार जनपद फर्रुखाबाद को पुरस्कृत किया गया।
इस 45 दिवसीय प्रारम्भिक प्रशिक्षण में सभी पी0आर0डी0 प्रशिक्षुओं को पुलिस विभाग के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर ड्यूटी करना, आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीके एवं अन्य विभागीय विषयों के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश के 14 जनपदों से कुल 166 प्रशिक्षुओं में 163 पुरूष प्रशिक्षु एवं 03 महिला प्रशिक्षुओं ने आज शपथ लेकर प्रशिक्षु से जवान तक अपनी यात्रा पूर्ण की।
महानिदेशक महोदया द्वारा इस दीक्षांत परेड समारोह में सम्मिलित सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी गयी एवं सभी प्रशिक्षुओं को आत्मविश्वास को अपना शस्त्र बना करके ईमानदारी से ड्यूटी एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विभाग के निर्माण में सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया।
इस कैम्प के सफलतापूर्वक संचालन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अखिलेश सिंह चौहान (कैम्प एड्ज्युटेन्ट), श्री पुष्पेंद्र (कैम्प मेजर), श्री अनुराग त्रिपाठी, श्री मनजीत, श्री सत्यप्रकाश, श्री गोविंद, मो0 मोनिश हाशमी व शिविर में ड्यूटीरत सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं व्यायाम प्रशिक्षकों का विशेष योगदान रहा व इसके साथ ही साथ बैंड कंपनी के बैंड मेजर श्री अमन द्वारा परेड के दौरान विभागीय बैंड संचालित किया गया।
श्री उमाकांत बाजपेई
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार

