*• आधा दर्जन थानों की पुलिस व डेढ़ सेक्सन पीएसी के जवान रहे मुस्तैद।*
*उमाकान्त बाजपेयी*
बाराबंकी। थाना जैदपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीबीपुर में शीतला अष्टमी के पर्व पर मनाया जाने वाला परम्परागत आठों का जुलूस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हार्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। गौरतलब है कि लगभग 150 वर्षों से उक्त आठो का जुलूस सरजू प्रसाद (तालुकेदार) की चौखट से माँ काली के खप्पर की पूजा अर्चना करके निकाला जाता है। जिसमे बीबीपुर के आसपास के दो दर्जन से अधिक गाँवों के दर्शक जुलूस मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं तथा रास्ते मे कीर्तन भजन करते हुए दशहरा मैदान में निर्मित माता काली के मंदिर पर पूजा अर्चना सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त होता है।
आज शनिवार 22 मार्च को निकाला गया आठो का जुलुस शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तेजतर्रार जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी एवं इंस्पेक्टर एल आई यू द्वारा लगभग छः थानों की पुलिस फोर्स जिसमें थाना जैदपुर, कोठी, सफदरगंज मसौली, असंदरा, रामसनेहीघाट के साथ-साथ डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान लगाए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।संपूर्ण जुलूस छावनी में तब्दील रहा। दोपहर 3 बजे जुलूस की शुरुआत मां काली की पूजा अर्चना से शुरू हुई जो संपूर्ण गांव बीबीपुर का भ्रमण करते हुए मां दुर्गा मंदिर होते हुए मान्दूपुर, कटरा होते हुए दशहरा बाग में निर्मित मां काली मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ समाप्त हुआ उक्त जुलूस में तमाम सांस्कृतिक झांकियां राम-लक्ष्मण-सीता, विश्वामित्र, रावण, शंकर -पार्वती,हनुमान सहित सैकड़ो कलाकारों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया तथा वाह - वाही लूटी। रास्ते में तमाम भक्तों ने मां काली की पूजा अर्चना भी किया,आरती उतारी, प्रसाद वितरण किया। बैंड बाजे, डीजे के साथ आधा दर्जन घुड़सवार कलाकार भी शामिल रहे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान बीबीपुर फूलमती,अभिषेक कुमार ' कुंदन' सहित संपूर्ण ग्राम वासियों का सहयोग प्रमुख रहा ।

