*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति ने कथा वाचिका "श्वेतिमा माधव प्रिया" को किया सम्मानित*

 

          सम्मानित करते हुए पत्रकार जन

गोरखपुर । श्री मद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन गोरखनाथ मानसरोवर मंदिर के समीप स्थित रामलीला मैदान के प्रांगण में दिनाँक

6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हो रहा है ।श्रीमद्भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ की कथा वाचिका "श्वेतिमा माधव प्रिया" अंतरराष्ट्रीय बाल ब्यास ने श्री कृष्ण की विभिन्न स्वरूपों का वर्णन करते हुए तथा अपने मधुर आवाज में भजन सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस कार्यक्रम में आए हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने भी कथा का रसपान किया तथा कथा वाचिका "श्वेतिमा माधव प्रिया" अंतर्राष्ट्रीय बाल ब्यास को अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

सम्मानित करने वालों में संस्था के राष्ट्रिय अध्यक्ष सरदार श्री दिलावर सिंह , प्रांतीय अध्यक्ष डा० सतीश चन्द्र शुक्ल , श्री उमेश चन्द्र मिश्र ( संपादक , तीसरी आँख एक्सप्रेस ) , मंडल प्रभारी श्री के सी चौधरी , श्री संजय मिश्र , श्री अभय नाथ मिश्र , श्री रामकिसुन प्रजापती , श्री संगम तिवारी , श्री बिनोद यादव , श्री अनिल पाण्डेय तथा श्री शिव बिहारी तिवारी जी ने सम्मानित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post