वीडियो देखें
योगाचार्य श्री धर्मेंद्र योगी
गृहस्थी जीवन में समय निकलना चाहे सेवा कार्य के लिए तो सीखे श्वेता साहनी जी से कि कैसे एस घर को संभालने के साथ साथ ब्यूटी पार्लर और योग संस्थान को भी समय दे रही सिर्फ इन्हीं से क्यों और अन्य प्रभारी से भी देखे,,,, आप अमीर हैं तो अमीर का ये मतलब नहीं कि इधर उधर घूमे मौज मस्ती करे सेवा भी हो सकती है लोगों जिसका पुण्य परमात्मा फल देने वाला होगा,, उस अमीरी का क्या फायदा जो किसी के सहायक न बने ,,,, ऐसे अमीरों की आवश्यकता है जो सुख दुख में साथ खड़े हो और सभी को आरोग्य से जोड़ते हो,,, नमन है आप सभी नारी शक्ति को ।
योगाचार्य श्री धर्मेंद्र योगी
