भगवान श्री आनंदमूर्ति जी का 104 वर्ष जन्मोत्सव बहुत ही हर्षुल्लाह पूर्वक मनाया गया।

      जन्मोत्सव केअवसर पर नारायण सेवा
      के तहत शरबत का वितरण किया गया

आज दिनांक 12/05/2025 स्थानीय  आनंद मार्ग आश्रम दक्षिण बेतियाहाता गोरखपुर मैं भगवान श्री आनंदमूर्ति जी का 104 वर्ष जन्मोत्सव बहुत ही हर्षुल्लाह पूर्वक मनाया गया गोरखपुर के भक्तगढ़ आकर दूर-दूर से कीर्तन भजन का आयोजन किया किया और नारायण सेवा का आयोजन किया गया उसके उपरांत इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया एवं नारायण सेवा ट्रैफिक पुलिस चौराहा ,फल मंडी चौराहा पर ठंडे जल का शरबत का आयोजन किया गया शाम को नारायण सेवा के रूप में 500 लोगों को भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई इस अवसर पर अमर्ट सचिव डॉ रंजना बागची साथ में साकेत जी ,राकेश जी संजय तिवारी, विवेक तिवारी , संजय श्रीवास्तव, परणिका दीदी , आराध्या दीदी ,शांभवी दीदी एवं पूजा दीदी आदि लोगों ने प्यासे लोगों की सेवा की और भोजन कराया और कुछ जरूरतमंदों को छत मच्छरदानी ,तोलिया एवं चादर का वितरण किया गया|

                उदयन मुखरर्जी ऊर्फ उदयन दादा

Post a Comment

Previous Post Next Post