भूमि पूजन में बैठे श्रद्धालु
दिव्य ज्योति जागृती संस्थान के तत्वाधान में दिनांक 24 में से 28 मई, तक , महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज , गोलघर, जिला गोरखपुर में सुनिश्चित किया गया है । दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की साध्वी शिष्याएं इस कथा का वाचन करेंगे।इसी श्रृंखला में भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए भूमि पूजन समारोह का कार्यक्रम दिनांक 21 मई को किया गया। जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है तब धरती माता का पूजन आवश्यक हो जाता है । सभी वेद शास्त्रों में धरती का पूजन का विधान है धरती पूजन के माध्यम से संस्थान समाज को यह संदेश प्रदान करना चाहता है कि हम हमेशा इस धरती की सफाई संरक्षण एवं संपूर्ण वृक्ष जगत की सुरक्षा करें । इस धरती में रहने वाले जीव जंतु व हेतु भी कार्य किए जाने चाहिए। क्योंकि सम्पूर्ण जीवों में ईश्वर का ही निवास होता है । कार्यक्रम के मुख्य पुजारी पंडित जगदीश तिवारी जी वैदिक मंत्र उच्चारण कर सभी यजमानो का पूजन करवाया। विशुद्ध वैदिक मंत्र उच्चारण से मनुष्य का मन व प्राकृतिक वातावरण पवित्र होता है । वैदिक मंत्रों से समस्त दिव्य शक्तियों का आवाहन होता है , समस्त वैदिक कार्य सिद्ध होते है । भूमि पूजन समारोह में स्वामी विष्णुप्रकाशनन्द जी,स्वामी विश्वरूपानंद जी,एमपी सिंह आस्था सिंह गोविंद शरण गुप्ता वंदना गुप्ता रवि प्रकाश त्रिपाठी सत्यनारायण प्रजापति किरण प्रजापति दुर्गेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे ।
