दिव्य ज्योति जागृती संस्थान का प्रकल्प (बोध नशा मुक्ति अभियान) के माध्यम से शाखा गोरखपुर के द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई। दिव्य ज्योति जागृती संस्थान का एक अभियान है सम्पूर्ण भारत नशा मुक्त हो ।इसी अभियान के तहत संस्थान के माध्यम से एक मुहिम चलाई जा रही है की जो आज समाज में नशे के गिरफ्त में बच्चे बूढ़े जवान पुरुष एवं महिलाएं सब आ रहे हैं इनको जागृत किया जा सके।श्री आशुतोष महाराज जी जो इस अभियान के मुख्य केंद्र हैं उन्होंने हमेशा समझाया है की नशा मानव शरीर को खोखला करता है इसलिए संसारी नसों को छोड़ ईश्वरी नाम का नाश मनुष्य को करना चाहिए। और आज जो समाज नशे के गिरफ्त में है यह पूर्णतया समाप्त तभी हो सकता है जब मानव आंतरिक जगत से जागृत होगा और मानव तभी जागृत होगा जब आध्यात्म से जुड़ेगा। अध्यात्म के बगैर मनुष्य सत्य पथ में आगे बढ़ नही सकता है। अध्यात्म का अर्थ केवल भगवान की या आत्मा की चर्चा ही नहीं है आंतरिक जगत में ईश्वर का दर्शन है। एक पूर्ण सद्गुरु जब जीवन में आता है केवल ईश्वर की बात नहीं करता है दिव्य नेत्र के माध्यम द्वारा ईश्वर का दर्शन भी करता है । तभी समाज मे परिवर्तन हो सकता है ।
रैली में सामिल श्रद्धालु जन
स्वामी अर्जुनानंद जी की निकाली गई
नशा मुक्त अभियान रैली
