श्री उमाकांत बाजपेई
बाराबंकी- प्राथमिक विद्यालय रना पुर, हैदरगढ़ की दिव्यांग शिक्षिका दिव्या शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार के मामले में शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा द्वारा दिव्या शुक्ला को बार-बार मानसिक उत्पीड़न, अपशब्दों और अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा। मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़िता ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद शासन के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका निरूपमा मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
दिव्या शुक्ला ने बताया कि उन्हें बार-बार “विकलांग” जैसे शब्दों से अपमानित किया जाता था।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजनों के सम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। विभागीय जांच जारी है ।
श्री उमाकांत बाजपेई
शासकीय मान्यता प्राप्त पत्रकार

Very good👍
ReplyDelete