दिनांक 15 जुलाई 2025 को पेंशन नियमों में बदलाव, 8वे वेतन आयोग के नोटिफिकेशन जारी कर अध्यक्ष,और सदस्यों को नामित विषय में धरना।

 

          15 जुलाई 2025 के धरने के बारे 

                   में बताते पदाधिकारी

कल दिनांक 15 जुलाई 2025 को पेंशन नियमों में बदलाव, 8वे वेतन आयोग के नोटिफिकेशन जारी कर अध्यक्ष,और सदस्यों को नामित करने,पुरानी पेंशन बहाली, डी ए के साथ डी आर को लिंक करने, राशिकारण की कटौती 10 वर्ष करने, करना काल के फ्रिज्ड डी आर वापस करने, प्राथमिक विद्यालय बंद न करने को लेकर कल रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम गोरखपुर में 10:30 बजे से धरना आयोजित है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन दिया जाना है। आप सभी साथियों से अनुरोध है कि कृपया धरना स्थल पर समय से अपने और अन्य साथियों को लेकर उपस्थित होने का कष्ट करें। नरसिंह प्रसाद सिंह जनपदीय मंत्री, सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, गोरखपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post