आरोग्य निधि होम्योपैथिक क्लिनिक का पादरी बाजार गोरखपुर में हुआ उद्घाटन।

    स्वामी अर्जुनानंद जी का स्वागत करते हुए

फीता खोलकर उद्घाटन करते स्वामी अर्जुनानंद जी साथ में है श्री रवि प्रकाश त्रिपाठी, डॉक्टर मुमताज खान, श्री उमेश चंद्र एवं डॉ सतीश चंद्र शुक्ला जी।
डॉ अभिषेक कुमार त्रिपाठी और डॉ शालिनी   त्रिपाठी को sthethoscope पहनाते हुए।
उद्घाटन के असर पर प्रसन्न मुद्रा में वन विभाग                  के सहकर्मी साथी गण।
गोरखपुर दिनांक 3 जुलाई 2025 को गोरखपुर महानगर के पादरी बाजार में आरोग्य निधि होम्योपैथिक क्लीनिक का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी अर्जुन आनंद जी उपस्थित रहे उन्होंने फीता काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया और अपनी शुभकामनाएं देते हुए स्वामी श्री अर्जुनानंद जी ने भजन संकीर्तन के साथ सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की महिमा सुनाई और उनकी कृपा से संस्थान द्वारा संचालित हो रहे तमाम प्रकल्पों के बारे में बताया और सभी से आगामी 10 जुलाई को गुरू पूजा में आने का आमंत्रण भी दिया।इस अवसर पर क्लीनिक के संचालक डॉ अभिषेक कुमार एवं डॉ शालिनी त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से डॉक्टर मुमताज खान साहब, श्री उमेश चंद्र मिश्रा, श्री करुण गोरखपुरी,अरुणिमा त्रिपाठी,सौम्या त्रिपाठी,
 श्री सतीश चंद्र शुक्ला ,जी श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव जी, श्री प्रमोद कुमार यादव जी ,श्री अजय कुमार तिवारी, श्री रणविजय सिंह, श्री नागेंद्र गौड़, श्री सुशील सिंह, श्री रामकेश चतुर्वेदी , श्री अतुल चतुर्वेदी ,डॉ अश्वनी श्वास्तव,श्री विनय तिवारी, श्री गोपीचंद चौधरी, डॉ दिलीप यादव, श्री विजय जी अपने परिवार सहित, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री अशोक पांडे जी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, इरिगेशन,आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post