राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ,
उत्तर प्रदेश गोरखपुर में बैठक
गोरखपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला इकाई की एक आवश्यक बैठक आज मेडिकल रोड स्थित मुगलहा में अर्बन टेस्ट रेस्टोरेंट में जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारी का सर्वसम्मत से चयन किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि उपाध्यक्ष के पद पर अरुण कुमार मिश्र ,दयानंद जायसवाल, विनय तिवारी, एवं जयराम यादव को नियुक्त किया गया। महासचिव के पद पर कृष्ण कुमार त्रिपाठी ,प्रहलाद मौर्य ,अभिमन्यु राय ,तथा राम सकल यादव का चयन किया गया। संगठन मंत्री के रूप में सत्येंद्र अग्रहरि को दायित्व सौपा गया। सचिव के रूप में वशिष्ठ मुनि पांडे, संजय अग्रवाल, एवं राम भजन को नियुक्त किया गया है । विधि सलाहकार के पद पर अधिवक्ता दिनेश कुमार जायसवाल का चयन किया गया है। बैठक का संचालन करते हुए दयानंद जायसवाल ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी गण अपने पद एवं दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करेंगे । कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए पत्रकार हित में कार्य करने की सलाह दी। बैठक में मुख्य रूप से राकेश तिवारी ,दुर्गेश मिश्र, कृष्ण कुमार त्रिपाठी ,दयानंद जायसवाल ,राजेश राजभर ,दिनेश जायसवाल ,डॉक्टर त्र्यंबक पांडे, आदि लोगों ने भाग लिया।
राप्ती प्रवाह संवाददाता