*सेवानिवृत्ति तक प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय का भी रहा दायित्व*
*अयोध्या में अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था के दायित्व का किया निर्वहन*
*सेवानिवृत्ति के दिन व अगले दिन तक कार्य करते रहे अपर जिलाधिकारी*
*स्थानीय होटल में नगर पंचायत अध्यक्षो ने आयोजित किया विदाई समारोह*
गोरखपुर,13 जुलाई,रविवार।अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता का विदाई समारोह नगर पंचायत अध्यक्षों के द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित किया गया। सेवानिवृत्ति तक उपरोक्त पद के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के दायित्व का भी निर्वहन इन्होंने किया। इस दौरान इन्होंने गोरखपुर में महामहिम राष्ट्रपति के दौरे के कारण सेवानिवृत्ति की तिथि के दो दिनों बाद तक कार्य किया।
उल्लेखनीय है कि अपर जिलाधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए श्री गुप्ता ने अपने कार्यव्यवहार से सबको प्रभावित किया।गोरखपुर आने से पूर्व उन्होंने तीन साल तक अयोध्या में अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था के महत्वपूर्ण पद का दायित्व निभाया।
नगर पंचायत अध्यक्षों द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर अपर जिलाधिकारी को भावभीनी विदाई दी गयी।इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अपने कार्यकाल से जुड़े अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पंचायत उरूवा बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि नवीन कुमार सिंह "मुन्ना" ,नगर पंचायत बड़हलगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर,नगर पंचायत पीपीगंज अध्यक्ष लक्ष्मन विश्वकर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष घघसरा प्रभाकर दुबे, नगर पंचायत सहजनवां अध्यक्ष प्रतिनिधि जीएम सिंह, नगर पंचायत पिपराइच अध्यक्ष संजय मद्धेशिया, नगर पंचायत कैम्पियरगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल सिंह,नगर पंचायत उरूवा बाजार के अधिशासी अधिकारी मनोज मिश्रा, नगर पंचायत बड़हलगंज/उरूवा बाजार लिपिक सुनील कुमार, राष्ट्र चिन्ह के सम्पादक सूर्य प्रकाश गुप्ता, ठेकेदार अखिलेश यादव,अशोक कुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।