शास्त्री कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित हुए योगी धर्मेश्वर ।

 

     शास्त्री कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित श्री धर्मेंद्र योगी

गोरखपुर मेंशास्त्री कर्मयोगी सम्मान ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा गोरखपुर में योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में विगत आठ वर्षों से निरंतर निःशुल्क सेवा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्थान की सेवा भावना, समर्पण एवं समाजहित में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान को सम्मानित करते हुए सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट के संचालक डॉ. शोभित श्रीवास्तव जी द्वारा योगी धर्मेश्वर को “शास्त्री कर्मयोगी सम्मान” से अलंकृत किया गया।

सम्मान समारोह में योग, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने योगी धर्मेश्वर द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना आज के समय में समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात योगी धर्मेश्वर ने सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट, डॉ. शोभित श्रीवास्तव जी तथा समस्त उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के मार्ग पर और अधिक निष्ठा व ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से जन-जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम का समापन मंगलकामनाओं एवं समाज हित में निरंतर सेवा के संकल्प के साथ किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post