स्वामी श्री अर्जुनानंद जी उद्घाटन करते हुए
योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा सफल उपचार - धर्मेंद्र योगी
कार्यक्रम की भव्य झलकियांगोरखपुर। ओम फिटनेस योग संस्थान के तत्वावधान में स्थापित ओम वैलनेस सेंटर का शुभारंभ बुधवार को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान गोरखपुर के संचालक स्वामी अर्जुनानंद जी तथा विशिष्ट अतिथि प्राचार्य बुद्धिसागर तिवारी एवं विजय कुमार जालान रहे। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलित कर तथा यज्ञ–हवन के साथ सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया।
स्वामी अर्जुनानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि— “योग और आयुर्वेद आने वाले समय की सबसे बड़ी आवश्यकता हैं। इनके प्रचार-प्रसार से समाज को स्वस्थ रहने की नई दिशा मिलेगी जो ओम फिटनेस योग संस्थान कर रहा।” वही संस्थान के प्रमुख धर्मेंद्र योगी ने बताया कि— “गुरु गोरक्षनाथ तपोभूमि पर योग और आयुर्वेद का अनोखा व सार्थक प्रयास ओम फिटनेस योग संस्थान द्वारा किया जा रहा है। आने वाले समय में गोरखपुर आयुर्वेदिक उपचार और योग का प्रमुख केंद्र बनेगा, जहाँ लोग दूर-दूर से लाभ लेने आएंगे और उन्हें बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।”
ओम वैलनेस सेंटर में आयुर्वेदिक उपचार, प्राकृतिक चिकित्सा, योग थेरेपी, दर्द-उपचार, पंचकर्म तथा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन वैद्य राजेश जी एवं योगी धर्मेश्वर जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में परशुराम निषाद दरोगा, रामाश्रय सिंह, राजेश सिंह, बालमुकुंद त्रिपाठी, अजय कर्मयोगी, आदित्य दुबे, मदन पांडे, बृजेश सिंह, महिला प्रभारी शोभा पांडे, मुकेश साहनी मुखिया जी, ओम, प्रमिला, ममता, प्रेम चौरसिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
