गोरखपुर महोत्सव के चौथे दिन सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट ओम फिटनेस योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क योग शिविर का सफल आयोजन

गोरखपुर महोत्सव के चौथे दिन निःशुल्क योग शिविर का आयोजन, योग–आयुर्वेद प्रदर्शनी की उठी मांग- योगी धर्मेश्वर ।

गोरखपुर महोत्सव के चौथे दिन सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट ओम फिटनेस योग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। विगत 8 वर्षों से निरंतर निःशुल्क सेवा अर्पण कर रही संस्था द्वारा आयोजित इस शिविर की शुरुआत शंखनाद ध्वनि के साथ की गई। योग शिविर में योगाचार्य योगी धर्मेश्वर जी ने उपस्थित योग साधकों को योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने मौसम के अनुसार योगाभ्यास की उपयोगिता पर भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर योगाचार्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोरखपुर महोत्सव जैसे विशाल आयोजन में योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की एक विशेष प्रदर्शनी अवश्य लगाई जानी चाहिए, ताकि आमजन इन विधाओं की वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि गोरखपुर योग और गोरक्ष परंपरा की नगरी है, ऐसे में योग का समुचित प्रदर्शन न होना चिंताजनक है। योगाचार्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से आगामी महोत्सवों में योग–आयुर्वेद प्रदर्शनी लगाए जाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महिला निरीक्षक श्वेता साहनी ने किया। उन्होंने ओं फिटनेस योग संस्थान द्वारा समाजहित में की जा रही निरंतर सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग से जुड़ना चाहिए और दिन की शुरुआत योग से करनी चाहिए, जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ हो।

इस अवसर पर मुखिया जी, पुनीता जी, करुणा, सीमा सियाल, शीला गुप्ता, किरण अग्रवाल, सरिता, अनिता दास, उषा, सुभावती, ज्ञानवती, संजय गौड़, मुकेश साहनी, हरेंद्र चौधरी, राजवीर, अश्वनी सहित 50 से अधिक योग साधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने निःशुल्क योग शिविर की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post