योग आने वाले पीढ़ियों के लिए एक
सशक्त माध्यम होगा- योगी धर्मेश्वर।
गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी मंच पर योग की शानदार एवं प्रेरणादायक प्रस्तुति ने पूरे कैंपस को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेवा साथी फाउंडेशन ट्रस्ट ओम फिटनेस योग संस्थान के योगी धर्मेश्वर द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन को देखकर दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। कार्यक्रम के दौरान योग के वैज्ञानिक महत्व, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव तथा दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। योगासन, प्राणायाम और ध्यान की सजीव प्रस्तुति ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि योग आने वाले पीढ़ियों के लिए एक सशक्त माध्यम होना इस योग को प्रत्येक सुबह नित बेला में कर आरोग्यता को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अश्विनी चौरसिया ने भी मंच से सहभागिता करते हुए योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और योग को जीवनशैली में अपनाने का आह्वान किया। दोनों प्रस्तुतकर्ताओं की समन्वित प्रस्तुति को दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन किया।
आयोजकों ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी मंच पर योग की यह प्रस्तुति यह सिद्ध करती है कि योग केवल आध्यात्मिक अभ्यास ही नहीं, बल्कि एक पूर्ण वैज्ञानिक जीवन पद्धति है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को योग से जोड़कर स्वस्थ, सकारात्मक और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों ने योगी धर्मेश्वर एवं अश्विनी चौरसिया को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन समाजसेविका आकृति विज्ञा अर्पण जी ने किया।
